मैंने बनाये बगीचों में चंद बगीचों की तस्वीरें...दरअसल इन तस्वीरोंको इस्तेमाल कर मैंने मेरे "फाइबर आर्ट" के तकनीकसे भित्ति चित्र बनायें हैं...
Parts of some of my prize winning landscapes waiting to be converted into embroideries.
कई घरों की सज्जा या बगीचों की रचनाएँ की हैं...मेरा हमेशा आग्रह रहता था,की, घरों या बगीचों में, वही इस्तेमाल किया जाय, जिसका रख रखाव आसान हो...हम जब चाहेँ, तब उसे एक नया रूप दे सकें...
कई बार लोग चाहते हैं,कि, हरियाली और गुलाब, दोनों होनउनके अलावा बगीचा भी क्या......जबकि, इन दोनों को भरपूर धूप अत्यावश्यक होती है..इसके अलावा इनकी देख भाल आसान काम नही...
गुलाबों पे रोग बड़े जल्द आते हैं..ख़ास कर हाइब्रिड गुलाबों पे,तथा पूरे बगीचेमे फैलते हैं...जैसेकि "मीली बग".....इसका कोष,सफ़ेद,रूई के छोटे गुच्छे जैसा दिखता है...कीडा उस कोषमे छुपा बैठता है..और हैरानीकी बात तो ये,कि, जो पत्ते हमारे सरसे ऊपर होते हैं, वहाँ ये कीडा पत्ती के ऊपरी हिस्से पे अपना कोष बना लेता है...जो पत्ते हमारी आँखों से नीचे होते हैं, उनके पीछे इनका कोष मिलता है...तने पे गर हल्की-सी भी खाल उतरी हो,तो उसमे घुस के खूब पलते हैं...!
रोज़ाना, सुबह शाम इन कीडों पे नज़र रखना ज़रूरी होता है...
कोष को ब्रश से हटा भी दें, फिरभी, राई से भी छोटा कीडा उडके कहीँ और छुप लेता है ! तोडे हुए हर पत्ते को हमेशा किसी थैली में डाल के उसका मुँह बंद कर लेना चाहिए..वरना थैली मे से उडके ये फिर अपना जाल फैलाते हैं..!
हरियाली का रख रखाव भी इसी तरह कठिन होता है..जंगली घाँस रोज़ाना निकलनी पड़ती है...मेरा अपना मानना है, कि, बगीचेमे अधिक से अधिक " texture" हो...नदीमे मिलने वाले सफ़ेद गोल पत्थर( सबसे ऊपरी तस्वीर मे नज़र आते हैं)या संगे मरमर का चूरा,( जहाँ फर्श बिकता है, वहाँ मिल जाता है), ईंट- पत्थर...अलग अलग किस्म की "ornamental"घाँस...मिसाल की तौरपे pampas ग्रास ,( ऊपरी तस्वीर मे नज़र आ रही है..इसपे लंबे, पतले, पतले, भुट्टे नुमा फूल हैं) , bamboo ग्रास ,colius, तथा, कई, ऐसे पौधे, जिनपे फूल नाभी, आयें, लेकिन, भिन्न भिन्न रंगों के कारन, बगीचा आकर्षक बना देते हैं...रिबन ग्रास (इसके भी कई प्रकार उपलब्ध हैं, spider प्लांट, (ये पर्यावरण का प्रदूषण सोख लेता है)। गर "गूगल सर्च" मे' ornamental grass' टाइप करें,तो अनगिनत प्रकार मिल जायेंगे..!
colius के ऊपर फूल आतेही,उसे तोड़ देना चाहिए, वरना पौधा मर जाता है। इसकी छोटी-सी ( ४/५ इंचों की लम्बाई)टहनी काट के मिटते मे लगा देनेसे ये पौधा जड़ें पकड़ लेता है। इसमे सैकड़ों रंग उपलब्ध होते हैं।
सबसे आखरी तस्वीर मे "ipomia "( sweet patato) कुटीर की ओर जानेवाले, टेढ़े मेढे रस्ते पे लगी हुई है...इसमे भी २ प्रकार के रंग होते हैं, एक तो हरा, जो नज़र आ रहा है, और दूसरा, जामुनी। इसकी छोटी-सी टहनी मिट्टी मे लगा देनेसे ये "ग्राउंड कवर" बढ़ जाती है। हर चंद हफ्तों मे इसे उखडा जाय , तो नीचे शकर कंद मिल जाता है। ये ज़मीनपे फैलती है...इसे बेल की तरह चढ़ा नही सकते, नाही गमलों मे लग सकती है, लेकिन बढ़ती बड़ी तेज़ीसे है ! बगीचेमे जल्द हरियाली नज़र आनेकी चाहत हो,तो, इससे बढ़के दूजा पर्याय नही...!
( "पत्ती " ये शब्द टाइप करते समय मुझसे बड़ी मज़ेदार गलती होती गयी...अपनी माँ को पढ़के सुनाया तो,वो हँस-हँस के लोटपोट हो गयीं...पत्ती की जगह, मुझसे "पती" टाइप होता गया...! अच्छा हुआ, जो इस वर्तनी पे मेरा ध्यान गया,वरना मेरे पाठक.....चलिए, छोडिये...उनपे क्या असर होता ,इसकी केवल कल्पना कर रही हूँ!)
उपरसे २ री तस्वीर मे, आपको तालाबों मे या जहाँ,जहाँ, बरसात का पानी इकट्ठा होता है, ऐसी जगहों पे उगनेवाली घाँस नज़र आ रही है।ये "राम बाण" नाम से जानी जाती है।
इसी परसे 'राम बाण उपाय" शब्द हुआ.....
इसके ऊपर भी भुट्टे लगते हैं। जब ये भुट्टे फटते है, तो इनमेसे रूई जैसे बीज/तिनके उड़ते हैं। इन फटे हुए भुट्टों को इकठ्ठा कर बोतल बंद करके रखा जा सकता है। गहरे घाव पे इसे ठूँस के लगा दिया जाय तो रक्त स्र्ताव तुंरत बंद हो जाता है। ख़ास कर खेतों मे काम करने वाले मज़दूर के पैर पे गर कुल्हाडी का घाव लग जाय तो डॉक्टर के पास ले जाने के पूर्व इसे ज़ख्म मे भर देना चाहिए। बेहतरीन first aid है !आज़माया हुआ भी !
इसी तस्वीर मे एक सुराही दार मटका नज़र आ रहा है..जिसे मैंने pond मे रामबाण के साथ रखा था...वहीएँ पे एक गड्ढा बनके, बिजली का पम्प रख दिया था...( जो वैसे ही पड़ा हुआ था). उसके ज़रिये, पानी उछलके मटके के मुँह से वापस pond मे छलकता...। fabricate किए हुए, पत्थर नुमा लैंप भी लगाये थे..
इन सभी का स्विच बोर्ड , एक बर्ड हाउस बनवाके, उसमे लगा लिया था। ( ओपरसे ३ रे क्रमांक की तस्वीर).
ये रचना, महाराष्ट्र पुलिस अकादमी के बगीचे का एक हिस्सा थी। लंबा ड्राइव वे था, और इस गोलाकार रचनाकी बाईं ओरसे निकल, सीधे अकादमी के महानिदेशक के, बंगले के पोर्च में जाता...गाडी घूमके इसी रचना की दाहिनी ओरसे बाहर निकल पड़ती....
उपरोक्त चित्र में जो दोमंज़िला मकान दिख रहा है, वही महानिदेशक का निवास स्थान है।
१९९३ में National Police science Congress, का यजमान पद, इस अकादमी ने संभाला था...पूरे परिसर का उस समय landscaping करनेका भार मैंने संभाला था।
इन्हीं तस्वीरों में जो एक लकडी की पुलया नज़र आ रही है, वोभी अकादमी निवास के बगीचेका विस्तार है...यहाँ भी एक pond बनाके उसमे, कँवल तथा राम बाण के पौधों को उगाया था...रामबाण को गमलों में लगा के pond में रख लिया था...
पूरे परिसर में, दरख्तों की टहनियों पे मैंने मिट्टी के मटके उल्टे लटका लिए थे तथा उनमे बल्ब लगा लिए थे..एक सूक्ष्म छेद कर,उसमे बिजली की तार लगाई गयी थी...सैंकडों पुराने बरगद के पेडों से घिरी इस प्रशाला को रौशन करने का सबसे सस्ता और आसान तरीका यही था...
उस समय पूरे भारत के आला पुलिस अफसर तो थेही...अलावा इसके, कई अपने अपने क्षेत्र में जानी मानी हस्तियाँ मौजूद थीं..
उन्हीं में से एक थे, जग प्रसिद्ध व्यंग चित्रकार, श्री R. K. Laxman...
Laxman उन व्यक्तियों मेसे एक हैं, जो, बेझिझक , कोई आयोजन या चीज़ अच्छी न लगे तो, मुँह पे कह देते हैं !
उनकी पैनी नज़र का क्या कहना! उन्हें पूरे परिसर की रचनात्मक बागवानी बेहद पसंद आयी
थी...और मेरे लिए, उन पती पत्नी का हमारे घर आना एक गज़ब यादगार ! तबसे हमारे पारिवारिक संबंध बन गए..
काफी विषयांतर हो गया...कहनेका मतलब इतना था,कि, बगीचे की रचना ,गर कल्पना शक्ती से की जाय, तो कम खर्च तथा समय मे बेहतरीन बागवानी हो सकती है...सम्पूर्ण अकादमी का परिसर, और १०० से अधिक पुरानी पुलिस मेस और बंगले का अंतर्बाह्य काया पलट करनेके लिए, मुझे सिर्फ़ एक हफ्ता मिला था...! मेस के लिए फर्नीचर आदी की खरीद फरोख्त मुझे पुणे आके करनी पडी थी...लेकिन अकादमी मे जो प्रसिक्षण ले रहे अफसरान थे, उनके बिना ये हासिल नही था...
अकादमी का जो जिम था, उसीको कांफ्रेंस हॉल बनाया गया था, और मध्य मे इस तरह गमले रचाए थे, कि, बगीचे मे बैठने का आभास होता...छत के ऊँचाई, अंदरसे शामियाना डाल, कम कर दी गयी थी...
( first aid का तरीका है...गर तीक्ष्ण घाव हो तो,उसमे कपास जलाके भर देनी चाहिए। दवाई के दुकानों मे जो surgical cotton मिलती है, उसके टुकडों को सीधे , चिमटे मे पकड़ गैस पे जला लें, और घाव मे भर दें। डॉक्टर के पास पोहोंचने से पूर्व ये बेहद अच्छा उपाय है। अनावश्यक खून बेहनेसे रोका जा सकता है। जला लेनेसे कपास, निर्जन्तुक होही जाती है।)
अलग, अलग शेहरोंमे के तबादलों के समय, मैंने बनाये कुछ बगीचे...जिन्हें कढाई मे तब्दील करनेके लिए रुकी हूँ...कई तो कर चुकी हूँ...दुर्भाग्यवश उनकी तस्वीरें नही निकालीं....
कई घरों की सज्जा या बगीचों की रचनाएँ की हैं...मेरा हमेशा आग्रह रहता था,की, घरों या बगीचों में, वही इस्तेमाल किया जाय, जिसका रख रखाव आसान हो...हम जब चाहेँ, तब उसे एक नया रूप दे सकें...
कई बार लोग चाहते हैं,कि, हरियाली और गुलाब, दोनों होनउनके अलावा बगीचा भी क्या......जबकि, इन दोनों को भरपूर धूप अत्यावश्यक होती है..इसके अलावा इनकी देख भाल आसान काम नही...
गुलाबों पे रोग बड़े जल्द आते हैं..ख़ास कर हाइब्रिड गुलाबों पे,तथा पूरे बगीचेमे फैलते हैं...जैसेकि "मीली बग".....इसका कोष,सफ़ेद,रूई के छोटे गुच्छे जैसा दिखता है...कीडा उस कोषमे छुपा बैठता है..और हैरानीकी बात तो ये,कि, जो पत्ते हमारे सरसे ऊपर होते हैं, वहाँ ये कीडा पत्ती के ऊपरी हिस्से पे अपना कोष बना लेता है...जो पत्ते हमारी आँखों से नीचे होते हैं, उनके पीछे इनका कोष मिलता है...तने पे गर हल्की-सी भी खाल उतरी हो,तो उसमे घुस के खूब पलते हैं...!
रोज़ाना, सुबह शाम इन कीडों पे नज़र रखना ज़रूरी होता है...
कोष को ब्रश से हटा भी दें, फिरभी, राई से भी छोटा कीडा उडके कहीँ और छुप लेता है ! तोडे हुए हर पत्ते को हमेशा किसी थैली में डाल के उसका मुँह बंद कर लेना चाहिए..वरना थैली मे से उडके ये फिर अपना जाल फैलाते हैं..!
हरियाली का रख रखाव भी इसी तरह कठिन होता है..जंगली घाँस रोज़ाना निकलनी पड़ती है...मेरा अपना मानना है, कि, बगीचेमे अधिक से अधिक " texture" हो...नदीमे मिलने वाले सफ़ेद गोल पत्थर( सबसे ऊपरी तस्वीर मे नज़र आते हैं)या संगे मरमर का चूरा,( जहाँ फर्श बिकता है, वहाँ मिल जाता है), ईंट- पत्थर...अलग अलग किस्म की "ornamental"घाँस...मिसाल की तौरपे pampas ग्रास ,( ऊपरी तस्वीर मे नज़र आ रही है..इसपे लंबे, पतले, पतले, भुट्टे नुमा फूल हैं) , bamboo ग्रास ,colius, तथा, कई, ऐसे पौधे, जिनपे फूल नाभी, आयें, लेकिन, भिन्न भिन्न रंगों के कारन, बगीचा आकर्षक बना देते हैं...रिबन ग्रास (इसके भी कई प्रकार उपलब्ध हैं, spider प्लांट, (ये पर्यावरण का प्रदूषण सोख लेता है)। गर "गूगल सर्च" मे' ornamental grass' टाइप करें,तो अनगिनत प्रकार मिल जायेंगे..!
colius के ऊपर फूल आतेही,उसे तोड़ देना चाहिए, वरना पौधा मर जाता है। इसकी छोटी-सी ( ४/५ इंचों की लम्बाई)टहनी काट के मिटते मे लगा देनेसे ये पौधा जड़ें पकड़ लेता है। इसमे सैकड़ों रंग उपलब्ध होते हैं।
सबसे आखरी तस्वीर मे "ipomia "( sweet patato) कुटीर की ओर जानेवाले, टेढ़े मेढे रस्ते पे लगी हुई है...इसमे भी २ प्रकार के रंग होते हैं, एक तो हरा, जो नज़र आ रहा है, और दूसरा, जामुनी। इसकी छोटी-सी टहनी मिट्टी मे लगा देनेसे ये "ग्राउंड कवर" बढ़ जाती है। हर चंद हफ्तों मे इसे उखडा जाय , तो नीचे शकर कंद मिल जाता है। ये ज़मीनपे फैलती है...इसे बेल की तरह चढ़ा नही सकते, नाही गमलों मे लग सकती है, लेकिन बढ़ती बड़ी तेज़ीसे है ! बगीचेमे जल्द हरियाली नज़र आनेकी चाहत हो,तो, इससे बढ़के दूजा पर्याय नही...!
( "पत्ती " ये शब्द टाइप करते समय मुझसे बड़ी मज़ेदार गलती होती गयी...अपनी माँ को पढ़के सुनाया तो,वो हँस-हँस के लोटपोट हो गयीं...पत्ती की जगह, मुझसे "पती" टाइप होता गया...! अच्छा हुआ, जो इस वर्तनी पे मेरा ध्यान गया,वरना मेरे पाठक.....चलिए, छोडिये...उनपे क्या असर होता ,इसकी केवल कल्पना कर रही हूँ!)
उपरसे २ री तस्वीर मे, आपको तालाबों मे या जहाँ,जहाँ, बरसात का पानी इकट्ठा होता है, ऐसी जगहों पे उगनेवाली घाँस नज़र आ रही है।ये "राम बाण" नाम से जानी जाती है।
इसी परसे 'राम बाण उपाय" शब्द हुआ.....
इसके ऊपर भी भुट्टे लगते हैं। जब ये भुट्टे फटते है, तो इनमेसे रूई जैसे बीज/तिनके उड़ते हैं। इन फटे हुए भुट्टों को इकठ्ठा कर बोतल बंद करके रखा जा सकता है। गहरे घाव पे इसे ठूँस के लगा दिया जाय तो रक्त स्र्ताव तुंरत बंद हो जाता है। ख़ास कर खेतों मे काम करने वाले मज़दूर के पैर पे गर कुल्हाडी का घाव लग जाय तो डॉक्टर के पास ले जाने के पूर्व इसे ज़ख्म मे भर देना चाहिए। बेहतरीन first aid है !आज़माया हुआ भी !
इसी तस्वीर मे एक सुराही दार मटका नज़र आ रहा है..जिसे मैंने pond मे रामबाण के साथ रखा था...वहीएँ पे एक गड्ढा बनके, बिजली का पम्प रख दिया था...( जो वैसे ही पड़ा हुआ था). उसके ज़रिये, पानी उछलके मटके के मुँह से वापस pond मे छलकता...। fabricate किए हुए, पत्थर नुमा लैंप भी लगाये थे..
इन सभी का स्विच बोर्ड , एक बर्ड हाउस बनवाके, उसमे लगा लिया था। ( ओपरसे ३ रे क्रमांक की तस्वीर).
ये रचना, महाराष्ट्र पुलिस अकादमी के बगीचे का एक हिस्सा थी। लंबा ड्राइव वे था, और इस गोलाकार रचनाकी बाईं ओरसे निकल, सीधे अकादमी के महानिदेशक के, बंगले के पोर्च में जाता...गाडी घूमके इसी रचना की दाहिनी ओरसे बाहर निकल पड़ती....
उपरोक्त चित्र में जो दोमंज़िला मकान दिख रहा है, वही महानिदेशक का निवास स्थान है।
१९९३ में National Police science Congress, का यजमान पद, इस अकादमी ने संभाला था...पूरे परिसर का उस समय landscaping करनेका भार मैंने संभाला था।
इन्हीं तस्वीरों में जो एक लकडी की पुलया नज़र आ रही है, वोभी अकादमी निवास के बगीचेका विस्तार है...यहाँ भी एक pond बनाके उसमे, कँवल तथा राम बाण के पौधों को उगाया था...रामबाण को गमलों में लगा के pond में रख लिया था...
पूरे परिसर में, दरख्तों की टहनियों पे मैंने मिट्टी के मटके उल्टे लटका लिए थे तथा उनमे बल्ब लगा लिए थे..एक सूक्ष्म छेद कर,उसमे बिजली की तार लगाई गयी थी...सैंकडों पुराने बरगद के पेडों से घिरी इस प्रशाला को रौशन करने का सबसे सस्ता और आसान तरीका यही था...
उस समय पूरे भारत के आला पुलिस अफसर तो थेही...अलावा इसके, कई अपने अपने क्षेत्र में जानी मानी हस्तियाँ मौजूद थीं..
उन्हीं में से एक थे, जग प्रसिद्ध व्यंग चित्रकार, श्री R. K. Laxman...
Laxman उन व्यक्तियों मेसे एक हैं, जो, बेझिझक , कोई आयोजन या चीज़ अच्छी न लगे तो, मुँह पे कह देते हैं !
उनकी पैनी नज़र का क्या कहना! उन्हें पूरे परिसर की रचनात्मक बागवानी बेहद पसंद आयी
थी...और मेरे लिए, उन पती पत्नी का हमारे घर आना एक गज़ब यादगार ! तबसे हमारे पारिवारिक संबंध बन गए..
काफी विषयांतर हो गया...कहनेका मतलब इतना था,कि, बगीचे की रचना ,गर कल्पना शक्ती से की जाय, तो कम खर्च तथा समय मे बेहतरीन बागवानी हो सकती है...सम्पूर्ण अकादमी का परिसर, और १०० से अधिक पुरानी पुलिस मेस और बंगले का अंतर्बाह्य काया पलट करनेके लिए, मुझे सिर्फ़ एक हफ्ता मिला था...! मेस के लिए फर्नीचर आदी की खरीद फरोख्त मुझे पुणे आके करनी पडी थी...लेकिन अकादमी मे जो प्रसिक्षण ले रहे अफसरान थे, उनके बिना ये हासिल नही था...
अकादमी का जो जिम था, उसीको कांफ्रेंस हॉल बनाया गया था, और मध्य मे इस तरह गमले रचाए थे, कि, बगीचे मे बैठने का आभास होता...छत के ऊँचाई, अंदरसे शामियाना डाल, कम कर दी गयी थी...
( first aid का तरीका है...गर तीक्ष्ण घाव हो तो,उसमे कपास जलाके भर देनी चाहिए। दवाई के दुकानों मे जो surgical cotton मिलती है, उसके टुकडों को सीधे , चिमटे मे पकड़ गैस पे जला लें, और घाव मे भर दें। डॉक्टर के पास पोहोंचने से पूर्व ये बेहद अच्छा उपाय है। अनावश्यक खून बेहनेसे रोका जा सकता है। जला लेनेसे कपास, निर्जन्तुक होही जाती है।)
अलग, अलग शेहरोंमे के तबादलों के समय, मैंने बनाये कुछ बगीचे...जिन्हें कढाई मे तब्दील करनेके लिए रुकी हूँ...कई तो कर चुकी हूँ...दुर्भाग्यवश उनकी तस्वीरें नही निकालीं....
पर्यावरण दिवस के शुभ अवसर पर आपकी भावनायें सुखद लगीं । धन्यवाद ।
भावुक कर दिया आपने.
निश्चित ही कल सुनहरा होगा-आँखे नम तो याद से होना माँ का स्वभाव है किन्तु यही नव सृजन आपके चेहरे पर मुस्कराहट भी लायेंगे और बहुत सुकुन भी पहुँचायेंगे.
शुभकामनाऐं.
सच सीधे शब्दों मे लिखी आपकी ये पोस्ट दिल को छू गई.
और बहुत ही सम सामायिक भी बनी है.
बधाई.